गाजीपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक शनिवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने योजना की विभागवार एवं विकास खण्डवार प्राप्त आवेदनो की जानकारी ली। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि अब तक 5674 फार्म जिला प्रोबेशन कार्यालय में प्राप्त हुए है, जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय तथा अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाय। उन्होने शिक्षा विभाग से आश्रम पद्धति विद्यालय एवं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो में एक सप्ताह के अन्दर शत -प्रतिशत पात्रो का चयन करते हुए पंजीकरण कराने तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को कहा कि जिन क्षेत्रो में एबीएसए द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी एंव समस्त विभागाध्यक्ष को इस योजना में प्रतिदिन मानिटरिंग करते हुए ब्लाक वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
उन्होने कहा कि यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता वाली योजना है इसमें युद्ध स्तर पर लगकर लगन के साथ लक्ष्य को पूरा कराने हेतु विकास विभाग, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग सामंजस्य बनाकर योजना को मूर्त रूप दे। इस योजना में यह सुनिश्चत भी किया जाये कि इसमें कोई पात्र लाभार्थी वंचित न रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एबीएसए एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।