Skip to content

लकड़ी उतारते वक्त गंगा में डूबा पिकप

जमानियां। स्थानीय नगर के श्मशान घाट के पास शनिवार की सुबह करीब 9 बजे गाजीपुर से लकड़ी लेकर आया पिकप लकड़ी उतार रहा था कि इसी दौरान पिकप ढलान की वजह से चलने लगी और गंगा में घुस गयी। यह संयोग ही रहा कि कोई हताहत नही हुआ। जिस स्थान पर घटना हुआ वहां हमेशा भीड़ भाड़ लगा रहता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे गाजीपुर से स्थानीय नगर स्थित श्मशान घाट पर शव को जलाने के लिए लकड़ी ले कर आयी पिकप वाहन कस्बा बाजार निवासी लकड़ी व्यपारी जोखन शाह के यहां लकड़ी उतार रहा था। पूरी पिकप का लकड़ी उतर गया। आखिरी लकड़ी का गठ्ठर को उतारते ही लगे झटका लगने और ढलान की वजह से पिकप वाहन चलने लगी। देखते ही देखते वाहन गंगा नदी में आधा से अधिक डूब गयी। संयोग रहा कि इस बीच शव का दाहसंस्कार के लिए घाट पर भीड़ नही लगी थी। जिसके बाद मेदनीपुर गांव निवासी चालक एवं वाहन स्वामी आजाद सिंह ने जेसीबी बुलवा कर किसी तरह से कड़ी मश्क्कत के बाद पिकप वाहन को बाहर निकलवाया। इस दौरान घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही।