गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में गंगा एक्सपीडिशन दल के जनपद मे आगमन एवं प्रस्थान तक के अवधि के दौरान कार्यक्रमो के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक शनिवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।
जिसमें बताया गया कि विंग कमाण्डर परमवीर सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय गंगा एक्सीपीडिसन दल के देव प्रयाग (उत्तराखण्ड) से बक्खाली समुद्र तट (पश्चिम बंगाल) तक की यात्रा के दौरान जनपद में उनके स्वागत व सम्मान के लिए कराये जाने वाले कार्यक्रमो के संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस दल का उद्देश्य विशेषकर गंगा संरक्षण, जल संरक्षण, पॉलिथिन पर नियंत्रण एवं वृक्षारोपरण आदि विषयो पर जागरूकता बढाना है। यह दल 26.10.2019 से 27.10.2019 तक जनपद में रहेगे। इस दल के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, एआरटीओ, उपजिलाधिकारी सदर को नामित किया गया है। इस दल के समस्त कार्यक्रमो क ओवरआल सुपरविजन तथा निर्देश हेतु मुख्य विकास अधिकारी रहेगें। बैठक पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, डीएफओं , उपजिलाधिकारी सत्यप्रीय सिंह, अपर एसडीएम सूरज यादव, डीआईओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।