जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम अभईपुर स्थित अग्रणी शिक्षा संस्थान शारदा शिक्षा निकेतन के तत्वाधान में रविवार को अखिल मेधा चयन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के व पड़ोसी जनपद के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागीयों की अधिक संख्या को देखते हुए आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया था।ए वर्ग में 80 छात्र व बी वर्ग में 96 छात्र तथा सी वर्ग में 53 बच्चों ने प्रतिभाग किया।उक्त अवसर पर मुख्यअतिथि मृत्युञ्जय सिंह दीपू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है बस जरूरत है उसे पहचानने व तरासने की।प्रतिभा ऐसे ही प्रतियोगिताओं के द्वारा सामने आ सकता है।बच्चों की शिक्षा में माता-पिता व शिक्षक का विशेष योगदान होता है।बच्चा शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करता है। ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा का अलख जगा रहे है।श्री सिंह ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुये कहा कि ऐसी प्रतियोगिता हमेशा आयोजित हो जिससे बच्चों में निखार आ सके।
वर्ग ए वर्ग में प्रथम स्थान विगेन्दर प्रताप सिंह अभईपुर,द्वितीय स्थान दिव्या कुमारी प्रहलादपुर व तृतीय स्थान प्रविन्द्र कुमार विरासराय ने प्राप्त किया।वर्ग बी में प्रथम स्थान ब्रजेश कुमार असना,द्वितीय स्थान इन्द्रजीत सिंह अभईपुर व तृतीय स्थान सतीश तिवारी घिनपुरा ने प्राप्त किया।वर्ग सी में प्रथम स्थान शिवम सिंह बरूइन,द्वितीय स्थान विशाल शर्मा व तृतीय स्थान ओमकार गुप्ता ने प्राप्त किया।सभी विजेताओं ने मुख्यअतिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुशील सिंह, कैलाश सिंह,ग्राम प्रधान बबलू सिंह,ग्राम प्रधान महली उमेश यादव, पूर्व प्रधान श्यामनरायण सिंह,ग्राम प्रधान देवढ़ी विकास सिंह, पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सतीश तिवारी, संजय सिंह, रामनिवास पाण्डेय, शशिकान्त तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद, मुकेश यादव, विशाल सिंह मौजूद रहे।संचालन राकेश सिंह मन्टू ने किया।