मरदह।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती पर चलाई जा रही गांधी संकल्प पदयात्रा रविवार को बलिया लोकसभा के जहूराबाद में भाजपा वरिष्ठ नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय व नरेन्द्रनाथ सिहं के नेतृत्व में मरदह बाजार से जनसंवाद कार्यक्रम के बाद प्रारम्भ हुई।
यात्रा का नेतृत्व करते हुए जितेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आंदोलन चलाया वह आज लोगों की नैतिकता में शामिल हो गया है।लोग कूड़े कचरा को उचित स्थान पर पहुचाने के साथ साथ पर्यावरण तथा प्राकृतिक सौंदर्य को भी संरक्षित करने में अपनी रूचि दिखाई है।नरेन्द्रनाथ सिहं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि आज देश ही नहीं दुनिया मे निखरी है देश आज दुनिया में स्वच्छ व सुन्दर भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया की भारत ने अब ठान लिया है कि हम राष्ट्र सुरक्षा और सम्मान में किर्तीमानी सफलता के साथ भ्रष्टाचार को भी जड़ से समाप्त करके ही दम लेंगे।आज की पदयात्रा मरदह बाजार, करदह कैथवली, हैदरगंज, मटेहूं, चंवर, गांई, टिसौरी, बहतुरा, मघरिहां गांव होते हुए आगे बढ़ी।पदयात्रा के रास्ते में जगह-जगह वृक्षारोपण,चिकित्सा शिविर,प्लास्टिक मुक्ति,स्वच्छता, शौचालय,के प्रति जनजागरण लोगों से संंवाद सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।उक्त अवसर पर श्रीराम वर्मा, कृष्णानंद उपाध्याय, नरेन्द्रनाथ सिहं, संजीव कुमार जायसवाल डिम्पल, संम्पूणानंद राम, शैलेश राम, लल्लन सिहं, धनंजय चौबे, यशवंत सिहं, विनय सिंह, प्रवीण पटवा, शशीप्रकाश सिहं, नीरज सिहं, रविप्रताप सिहं, अभिषेक सिहं, डां ह्रदयनारायण सिहं, प्रह्ललाद सिहं,राजू सिहं, चन्द्रभान सिंह, हीरा राजभर, डां मोहन सिंह, अनिल सिंह, फत्ते सिहं, संजय विक्रम सिंह, श्रवण राजभर, पप्पू सिहं, जयप्रकाश मौर्य, शशीकांत विश्वकर्मा, अनिल वर्मा, श्रीकांत सिहं, मनोज सिंह, गुड्डू राय, रमेश जायसवाल, जगदीश सिहं, दिनेश वर्मा, राजेश पासवान निंधन, दीनानाथ ठाकुर, संतोष कुशवाहा, अमरजीत सिंह, अखिलेश राय, नथुनी सिहं आदि लोग मौजूद रहे।