गाजीपुर। दिपावली एवं डाला छठ के त्योहार को देखते हुए रविवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षण अरविन्द चतुर्वेदी ने पुलिस फोर्स के साथ जनपद के शहरी क्षेत्रो में रूट मार्च कर आगामी त्योहार को सकुशल एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाने तथा आज से ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की।
जनपद के शहरी क्षेत्र मे जिलाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय कचहरी से पूरे दल बल के साथ रूट मार्च किया जो अफीम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्रबाजार, महिला अस्पताल, चीतनाथ, नखास, होते हुए एमएएच इण्टर कालेज रेलवे क्रासिंग पर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमजनमानस से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय हेलमेट एंव सीटबेल्ट का प्रयोग करने की अपील की साथ उन्होने शहरी क्षेत्रो में लोगो को सूचित किया कि जिनके द्वारा अपने पशुओ को बाजारो मे छुट्टा छोंड़ देते है उन्हे चिन्हित करते हुए उन पर दो हजार रूपये का जुमाना लगाया जायेगा। दूसरी बार उसी पशु के पकड़े जाने पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। अगर इसके बाद भी यही क्रम जारी रहा और तीसरी बार पशुओ के पकड़े जाने पर पशु पालको के पशुओ को जप्त करते हुए सम्बन्धित पशु पालक को छः माह की सजा होगी।