Skip to content

राम के चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है-मन्नू सिंह

गहमर। स्थानीय गाव के रामलीला कमेटी राम चबुतरा पूरब पोखरा के रंग मंच से प्रसिद्ध लव कुश काण्ड का मंचन शनिवार की रात की गई ।

लव कुश की लीला को देख दर्शक भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह एवं बिशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान गहमर मीरा दुर्गा चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर के किया। तत्पश्चात रंगमंच के कलाकारों द्वारा लव कुश के बाल लीला की शानदार प्रस्तुति की गई। जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। लव एव कुश द्वारा प्रभु राम के दरबार मे अपने गुरु वाल्मीक जी द्वारा श्री राम और सीता पर लिखी गई चौपाई को सुन कर दर्शको के आंखों में पानी आ गया। लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग मे रामलीला का मंचन काबिले तारीफ है। रामलीला को देख कर हमें राम के चरित्र को अपने अंदर आत्मसात करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि मीरा चौरसिया ने कहा कि आज के परिवेश में जहा भाई भाई का दुश्मन बन बैठा है उन भाइयो को राम और उनके भाइयो को से सिख लेने की आवश्यकता है। जहाँ एक भाई को बनवास हुआ तो दूसरा उनके साथ चल पड़ा तो तीसरे ने 14 वर्षो तक गद्दी पर ही नही बैठा। उक्त अवसर पर दुर्गा चौरसिया, माखन खरवार , सुनील सिंह, मारकन्डेय सिह , महेन्द्र सिंह आँचल, अमीत सिह, निर्मल सिह, कामदेव सिह, ईश्वर नरायण सिह, राज चौरसिया , सुरेन्द सिह आदि लोग मौजूद रहे। संचालन मिथलेश सिह गहमरी ने किया।