Skip to content

सीडीओं ने किया आवास एवं शौचालय का निरीक्षण- हडकंप

जमानियां। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे पक्का आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय का निरीक्षण सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने किया। जिससे गांव सहित विकास खंड में हडकंप मचा रहा।

सरकार वनवासियों को पक्का मकान व शौचालय का निर्माण करा कर जहां एक ओर खुले में शौच मुक्त करना है तो वही दूसरी ओर गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ना है। क्षेत्र के कसेरा गांव में धनराशि के आवंटन के बाद भी आवास निर्माण न किये जाने को लेकर सीडीओं ने जांच की। वही गरूआ मकसूदपुर में बन रहे पंचायत भवन एंव शौचालय‚ ग्राम पंचायत ढढनी में शौचालय निर्माण का जायजा लिया और टुटं शौचालय को जल्द निर्माण कराना‚ अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण करने आदि का निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि वनवासियों के लिए सरकार की ओर से बनाये जा रहे पक्का मकान एवं शौचालय के निर्माण में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके विरूद्ध विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाही की जाएगी। कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को पक्का आवास और शौचालय मिले। इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है। किसी किसी जगह पर कुछ परेशानी है जिसे मैं व्यक्तिगत तौर पर मौके पर जाकर देख रहा हूं। उन्होंने रूके हुए शौचालय एवं आवास को हर हाल में दीपावली तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। वही खंड विकास अधिकारी हरी नरायण ने ढेवढी‚ बरूईन‚ धुस्का आदि गांव का दौरा निर्माण कार्य का जायजा लिया और शौचालयों का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अपूर्ण शौचालयों को दीपावली से पूर्व हर हाल में पूर्ण करने का आदेश दिया। इस अवसर पर ब्लाक क्वाडिनेटर लकी सिंह‚ दयाशंकर यादव‚ राम नयन यादव‚ मनोज यादव‚ रामजनम सिंह आदि संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।