Skip to content

छात्रसंघ निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण,मतदान कल

ज़मानियां।(22 अक्टूबर 2019) स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ निर्वाचन के शांतिपूर्ण कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के सकुशल संपादन हेतु गठित टीम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ अरुण कुमार, सह निर्वाचन अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, डॉ अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों पर सूक्ष्मता से नजर बनाए हुए हैं।

छात्रसंघ निर्वाचन के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि मतदान प्रातः 8:00 से 1:00 बजे तक होगा तथा मतगणना अपराह्न 2:00 से शुरु हो जायेगी।मतगणना में सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति अनिवार्य है।मतगणना सम्पन्न होते ही परिणाम की घोषणा कर दिया जायेगा। छात्रसंघ निर्वाचन हेतु कुल 3171 मतदाता पंजीकृत हैं मतदान हेतु सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बूथ संख्या 1 कक्ष संख्या एक में जिस पर बी.ए. भाग एक के समस्त छात्र 677 मतदाता, बूथ संख्या 2 . कक्ष संख्या दो बी.ए. भाग एक की समस्त 392 छात्राएं , बूथ संख्या 3 बी.ए. भाग दो कक्ष संख्या तीन समस्त छात्र 532 मतदाता, बूथ संख्या 4 बी.ए. भाग दो कक्ष संख्या चार समस्त छात्राएं 335 मतदाता, बूथ संख्या 5 बी. ए. भाग 3 कक्ष हाल समस्त छात्र 467 मतदाता, बूथ संख्या 6 बी.ए. भाग तीन कक्ष संख्या 9 समस्त छात्राएं 321 मतदाता बूथ संख्या 7 बी.एस-सी. 1,2,3 एम. ए. हिंदी, भूगोल, अर्थशास्त्र प्रथम एवं अंतिम वर्ष समस्त छात्र छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। कला एवं विज्ञान में एकल प्रत्याशी होने से नामांकन पत्रों की जांच के साथ प्रकाशन के समय निर्विरोध निर्वाचित हुए। सम्प्रति अध्यक्ष पद के 3, उपाध्यक्ष पद हेतु 2, महामंत्री पद हेतु 4, पुस्तकालय मंत्री पद हेतु 2 प्रत्याशी मैदान में हैं। उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य, प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी आर. के ओझा सशस्त्र बल के जवान 16 प्वाइंट पर तथा स्टेशन बाजार के चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। उपजिलाधिकारी का पुलिस बल को सख्त निर्देश है और उन्होंने छात्रसंघ चुनाव के बावत स्पष्ट कहा है कि बवालियों की खैर नहीं। महाविद्यालय परिवार चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भेदभाव रहित कराने हेतु कृत संकल्पित है। छात्रसंघ चुनाव में छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों को भी रुचि लेते देखा गया।