Skip to content

दिब्यांग बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुएं बना आकर्षण का केन्द्र

गाजीपुर।जनपद स्थित विकास भवन के कैम्पस में दीपावली के शुभ अवसर पर दिब्यांग बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं का रंगीन दीपक, प्रिटिंग, टेडीवीयर, मोम्मबत्ती, फ्लार पार्ट, चादर, ज्वैलरी, कागज के लिफाफा एवं अन्य कालाओं का भव्य मेला बुधवार को समर्पण संस्था द्वारा राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा किया गया। भव्य मेला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने फीता काट कर किया।

विकलांग बच्चो द्वारा तमाम तरह के प्राकृतिक कलाओं का स्टाल लगाया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने नमामि गंगे में 26 अक्टूबर, 2019 को छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों ने लगभग 1000 रंगीन दीपक लाये थे जिन्होने मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो के बनाये हुए सारे दिये खरीद लिये गये, तथा बच्चों को हर्षोउल्लस के साथ बढ़ने हेतु शुभ-वचन दिया। वहा लाये गये मोम्मबत्ती को भी मेले में अच्छी खरीददारी की गयी जिसका मूल्य 5 रूपये प्रति था। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने अवलोकन के पश्चायात दीप प्रज्जवलित कर किया। तथा दिब्यांग सविता सिंह (चेयर मैन) ने मुख्य विकास अधिकारी को चित्र भेट में दिया। इस अवसर पर जिला दिब्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, अमरनाथ गुप्ता प्रधानाध्यापन, अशोक कुमार यादव, कमलेश यादव अध्यापक, रिकू पाण्डेय, रशमी वर्मा, चन्दन कुमार, राजेश यादव एवं दिब्यांग बच्चे उपस्थित रहे।