सेवराई।गहमर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सेवराई को गुरुवार की अलसुबह बिहार ले जा रही टेंपू से 8 पेटी (360 शीशी) देशी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तारी करने में बड़ी सफलता हासिल हुई ।
गहमर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज सेवराई ओंकार तिवारी , हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद व कांस्टेबल विशाल कुमार के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे कि गुरुवार की अलसुबह 4:10 बजे टीबी रोड पर पासवान होटल से लगभग पचास मीटर आगे गाजीपुर की तरफ से बिहार की तरफ जा रही बिना नंबर की टेंपो आती दिखाई दी जिसे रोकने पर टैंपू में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ शुरू किया गया बिना नंबर प्लेट की संदिग्ध टेंपो व सवार दोनों लोगो द्वारा सही जवाब नहीं देने के कारण टेंपू की बारीकी से जांच करने पर टेंपू के छत के ऊपर एक बाक्स का दरवाजा बंद मिला और छत के नीचे बड़े बारीकी से बाक्स बनाया गया था ।जिसकी तलाशी लेने पर 8 पेटी (360 शीशी) नंदगंज निर्मित ब्लूलाइन देशी शराब रखा गया था । लाइसेंस नंबर नहीं दिखाने पर दोनों शातिर शराब तस्करों को पकड़ कर थाने लाया गया । कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपना नाम राजेंद्र लाल श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय अवध बिहारी निवासी तिलकापुर थाना करहगर जनपद रोहतास (बिहार) व राकेश यादव पुत्र दिनेश सिंह यादव ग्राम धूवां थाना मुसफिर जनपद रोहतास (बिहार)प्रांत के निवासी के रूप में अपना पहचान बताया । इस संदर्भ में गहमर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों को जेल भेजते हुए टैंपू को सीज करने की कार्यवाही किया जा रहा है ।