Skip to content

दिपावली महोत्‍सव का आयोजन

जमानियां। क्षेत्र के सेन्‍ट्रल पब्‍लिक स्‍कूल में शुक्रवार को दिपावली महोत्‍सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्‍यालय के बच्‍चों ने बढ चढ कर हिस्‍सा लिया और रंग बिरंगे रंगोली बनाई और राम‚ लक्ष्मण की झांकी निकाली गयी।
इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के बच्‍चो ने भाग लिया और आकर्षक रंगोली बनायी। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रेशू जालान के कहा कि बच्‍चो के प्रतिभा को पहचान कर उसे बढावा देने का कार्य जो विद्‍यालय ने उठाया है उसी क्रम के यह प्रतियोगिता आयोजित कि गयी है। इस प्रतियोगिता के विजयी टीमो का नाम व पुरस्‍कार वार्षिक उत्‍सव को वितरीत किया जाएगा। उन्‍होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश बच्‍चो में स्‍पर्धा को बढाने के साथ सोच व अंदर छुपे हुए गुणो को निखारना है। इस दौरान राम‚ लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकियां निकाली गयी। उक्‍त मौके पर प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव‚ बलबीर सिंह‚ स्वाति सिंह‚ सीएन सिह‚ आशिष पाण्डेय‚ आरपी पाण्डेय‚ रवि प्रकाश‚ संगीता तिवारी आदि सहीत विद्‍यालय के सभी अध्यापकगण व बच्‍चे मौजूद रहें।