जमानियां। नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कन्या सुमंगला योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ने दो हजार की धनराशि का चेक लाभार्थीयों को वितरीत किया।
कार्यक्रम की शुरूआत उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया और कहा कि इस योजना के तहत हर परिवार से अधिकतम दो बेटियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। कुछ लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि भी भेजी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है। यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसडीएम ने पांच लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण‚ बाल विकास परियोजना अधिकारी एजाज अहमद‚ खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपत यादव‚ प्रधानाचार्य सरिता जायसवाल, शिवा गुप्ता, संगीता कुमारी, कुमारी प्रतिभा, विशाल कुमार गुप्ता, सोनी चौधरी, श्रृष्टी यादव, मोनी चौधरी आदि उपस्थित रहे।