मरदह।स्थानीय थाना परिसर में एक दूजे के हुए प्रेमी युगल।जानकारी के अनुसार बोगना गांव निवासिनी प्रिती चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्री अशोक चौहान व शादियाबाद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सुरज चौहान 22 वर्ष पुत्र रामजीत चौहान के बीच एक वर्ष पूर्व आंखें चार हो गई।एक वर्ष से प्रेम प्रसंग का मामला जोर शोर से चल रहा था कि इसी बीच दीपावली की रात रविवार को सुरज चौहान युवती से मिलने उसके गांव आ गया जिसकी भनक लगते ही गांव वालों ने दोनों को रंगेहाथ कपङ कर परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाई।
सोमवार को काफी प्रयास के बाद भी जब बात नहीं बनी तो दोनों परिवारों के रजामंदी पर थाना परिसर में ही वर बधु ने एक दूसरे के गले में फूल का माला पहनाकर एक दूजे के लिए कसम खाई।इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों सम्मानित लोग साक्षी बनकर प्रेमी जोड़े को आर्शीवाद दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बोगना गांव में सुरज चौहान अपने नाना पोतन चौहान के घर रहकर पढ़ाई लिखाई कर रहा है।इसी दौरान गांव कि प्रिती चौहान की आंखें चार हो गई।दोनों में दोस्ती होने के बाद धीरे धीरे प्यार में बदल कर परवान चढ़ने लगा।जो गांव के लोगों को काफी पहले भनक लग गई थी।धीरे-धीरे वर्षों का दिन बीत गया प्यार में जीने मरने की कसमें खाने लगे।दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया।जिस क्रम दिपावली की रात को गांव में पहुंचे सुरज चौहान ने अपनी प्रेमिका प्रिती चौहान को गांव के बाहर बुलाया तो गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई।और दोनों को रंगेहाथ पकङ कर परिजनों सहित पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाई।दोनों परिजनों के बीच इस वारदात को लेकर काफी पंचायत चली जिसके बाद अंत में दोनों पक्षों ने आपसी रंजामंदी से दोनों की शादी कराने का फैसला लिया।जिसके बाद थाना परिसर में ही प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में फूलों का वरमाला डालकर कर शादी रचाई।फिर विधि विधान पूर्वक बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर हनुमान मंदिर परिसर में शादी की गई।इस खबर को लेकर लोगों में काफी तरह तरह के चर्चा हो रहें थे।इस मौके पर साक्षी बनें अशोक चौहान, रामजीत चौहान, शैलेश कुमार, मनीष सिंह, शिवराम चौहान, प्रभाकर चौहान, योगेन्द्र यादव, राजेश चौहान, सूरज चौहान, चतुर्भुज चौबे, राकेश यादव, पप्पू भठ्ठ, विनोद यादव, बृजेश यादव, दिनेश चौहान, संतोष चौबे आर्शिवचन दिया।