Skip to content

राशन न मिलने पर सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

मरदह(गाजीपुर)।स्थानीय एफसीआई गोदाम पर सरकारी राशन निकासी को पहुंचे सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों ने राशन नहीं मिलने पर हो हल्ला मचाया व घंटों किया प्रर्दशन किया।

जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हाट केन्द्र मरदह पर निकासी लेने आयें कोटेदारो को जब यह पता चला कि तीन दिनों से तौल करने वाला तराजू (कांटा)खराब है जो अभी तक नहीं बना है।जो विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा दर्शाता है।तो सभी दुकानदारों ने संगठन के माध्यम से आन्दोलित हो गये और जमकर नारेबाजी करने लगे।घंटों चले प्रर्दशन में किसी तरह यस्माई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ तो दुकानदार प्रर्दशन समाप्त किए।प्रर्दशन को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष कोटेदार संघ अनिरूद्ध सिहं मुन्नू ने कहा कि इस महीने से शासनादेश के आदेश पर होम डिलेवरी लागू हैं।अतः हम सब सभी दुकानदार कांटा खराब होने के कारण राशन का उठान नहीं कर पाएं।सभी दुकानदार रोस्टर के अनुसार उपस्थित है।तीन दिन से कम्प्यूटर कृत कांटा खराब है।जिस कारण राशन उठान व वितरण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जो विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है कि हम तीन दिन बाद भी राशन उठान करने से वंचित है।आएं दिन कोटेदारो का उत्पीड़न करने का नायाब तरीका निकाला जा रहा जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।
इस मौके पर बच्चू गुप्ता, उर्मिला देवी, ममता पाण्डेय, त्रिभुवननाथ सिहं, रामदरस यादव, विक्रमा प्रसाद सोनी, रामाकांत यादव, ओमप्रकाश, विमला देवी, जयप्रकाश राम, पशुपति सिहं, संजय सिंह, श्यामा पाण्डेय, मालती देवी, सुनील कन्नौजिया, रामअशीष गुप्ता, नरसिंह गुप्ता, शिवप्रकाश, राजू, इन्द्रावती देवी, गोविन्दर, विरेन्द्र सिहं, चन्द्रिका राम, दिनेश सिंह, मुन्ना सिहं, प्रमोद सिंह, नूरजहाँ बेगम, कैलाश पाण्डेय, रामअवतार कुशवाहा, लालचन्द्र, पकंज कान्त, बृजेश सिहं, चन्द्रभान सिंह, कैलाश यादव, गया प्रसाद, गंगा जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।