Skip to content

जिलाधिकारी व कप्तान ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण,दिये निर्देश

गाजीपुर। डाला छठ को देखते हुए जनपद के विभिन्न घाटो का जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर व्यस्थाओ के सम्बन्ध में 30 अक्टूबर बुधबार को जानकारी ली तथा व्रती महिलाओ एवं आमजनमानस के गंगा घाट पर पूजा अर्चन हेतु उनकी सुविधाओ एवं सुगमता हेतु आने जाने वाले रास्तो की सही व्यवस्था रखने, लाईटिंग, साफ सफाई, लाउडस्पीकर, पार्किग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानो पर चिकित्सकीय टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।

त्यौहार के मौके पर जनपद के प्रमुख घाटो जहां पर अत्यधिक भीड-भाड़़ होती है जिसमें ददरी घाट, चीतनाथ घाट, स्टीमर घाट, बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा घाट, सिकन्दरपुर घाट व अन्य घाट का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रो में घाटो पर ,नाव, गोताखोर, लाईटिंग, घाटो की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था उपलब्घ कराने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होने कहा कि इसके किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने प्रत्येक घाट पर गोताखोर के साथ सुरक्षा उपकरण जैसे कि लाइफ रिंग, लाईफ जैकेट, रस्सी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर
प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।