Skip to content

प्रखर,चिंतनशील समालोचक एवं साहित्यकार का हुआ सम्मान

अनिल कुमार राय

रेवतीपुर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव में मंगलवार 29 अक्टूबर की शाम रेवतीपुर निवासी प्रखर एवं चिंतनशील समालोचक एवं साहित्यकार रामा शंकर राय बनफूल के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ तथा उनकी रचना कविता की ओर कुछ कदम का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनंत देव पांडेय एवं अतिथि द्वय राम अवतार एवं डॉक्टर रामबदन राय ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्जित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में अध्यक्ष अनंत देव पांडेय ने कहा की रामाशंकर राय जी ॓ बनफूल से उन्हें अपने जीवन में साहित्य के क्षेत्र में जो कुछ सुनने एवं सीखने को मिला उसका वह शब्दों में वर्णन नहीं कर सकते। वही मुख्य अतिथि राम अवतार ने कहा की रमाशंकर राय एक चिंतनशील समालोचक है एवं उच्च कोटि के साहित्यकार भी हैं इनकी समालोचना में पूरी तरह ईमानदारी एवं निर्भीकता झलकती है। वही डॉक्टर रिचा राय ने कहा कि रेवतीपुर गांव के साथ-साथ यह क्षेत्र और जनपद बहुत ही सौभाग्यशाली है की इस क्षेत्र को रमाशंकर राय जैसा अद्भुत साहित्यकार प्राप्त हुआ है उन्होंने रमाशंकर राय का अपने द्वारा अतीत में लिया गया साक्षात्कार का भी उल्लेख किया और कहा कि साहित्यकार तो बहुत देखा है लेकिन रमाशंकर राय का व्यक्तित्व बेजोड़ है। वैसे तो इस अवसर पर अनेकों कवियों एवं साहित्यकारों ने अपने अपने कविता एवं वाणी से उमा शंकर राय की प्रशंसा में अनेकों बातें कहीं लेकिन इस अवसर पर सबसे चर्चित एवं सबका ध्यान आकर्षित करने वाला उद्बोधन कामेश्वर द्विवेदी का रहा जिन्होंने रमाशंकर राय के सम्मान में सवैया छंद में प्रशस्ति वाचन किया एवं सबका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर लिया। लेकिन ज्यादातर साहित्यकारों का उद्बोधन विषय अंतर भी होता रहा कुछ नहीं केवल अपनी बखान और परिचय में समय व्यतीत किया तो कुछ नहीं विषय अंतर बातें करके लोगों को बोझिल भी किया। इस अवसर पर गजाधर गंगेश, विनय राय बबूरंग विश्व विमोहन शर्मा विजय नारायण राय शेषनाथ राय मारकंडेय सिंह पशुपति नाथ राय सच्चिदानंद राय चाचा विजय शंकर पाल प्रवीण शुक्ल अनिल राय अवध बिहारी राय भोलाराम जय नारायण राय ज्ञानेंद्र कुमार राय झारखंड पांडे उमाशंकर राय इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम को शुरू से अंत तक जिंदा एवं खुशनुमा माहौल में बांध रखने का काम संचालक डॉ अच्छे पांडे ने किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण राय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।