ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश को एक सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्र नायक सरदार बल्लभभाई पटेल को तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल सिन्हा के सरदार जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शिक्षा दीक्षा, आजादी की लड़ाई में उनके योगदान तथा भारत की एकता , अखंडता में उनके योगदान का कृतज्ञ स्मरण किया।
हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने सरदार पटेलकी राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के सुकार्य के सापेक्ष उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संप्रभुता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिससे आज हम उन्हें 144 जयंती के अवसर पर याद कर रहे हैं। आज के ही दिन जन्में समाजवादी विचारधारा के प्रेरणा पुरूष आचार्य नरेन्द्रदेव को उनके द्वारा की गई मानवीय सेवा के सापेक्ष शत शत नमन। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अखण्ड भारत के निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री , भारत रत्न, लौह पुरुष, सरदार बल्लभभाई पटेल को उनकी 144 वीं जयंती पर शत शत नमन। कार्यक्रम को समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र, एन. सी.सी.ए. एन. ओ.कैप्टन (डॉ) अंगद प्रसाद तिवारी, लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक लछि राम सिंह यादव, सदस्य प्रबंध समिति रविन्द्र सिंह यादव , रवि उद्यान, पेंगुला प्रासर , पप्पू कुमार आदि उपस्थित रहे।