मरदह(गाजीपुर)।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वाधान में गुरुवार को कार्यकत्ताओ सहित जिलाध्यक्ष ने जखनियां तहसील के उपजिलाधिकारी से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनिहारी ब्लॉक के ग्राम सभा यूसुफपुर खरवा डी अणीला मनिहारी शाहपुर आदि आसपास के ग्राम सभा में डेढ़ सौ से 200 आवारा छुट्टा पशुओं ने वहां के किसानों का जीना दुभर कर रखा है इनकी वजह से किसानों की खेती पूरी तरह चौपट हो चुकी है एकड़ की एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है जबकि किसानों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवा एवं शादी ब्याह तक का खर्च का माध्यम सिर्फ वही खेती है जो कि आज चौपट हो रही है उन्होंने बताया कि पूरा दिन किसान खेतों में काम करने के बाद जब लोग रात को सोते हैं तब किसान जागकर अपने खेतों की रखवाली उन आवारा छुट्टा पशु से कर रहा है सबसे बड़ी विडंबना की बात यह है कि जब वह अपने खेतों से पशुओं को निकालता है तब वह दूसरों के खेत में जाते हैं जिससे दूसरों से गाली गलौज मार झगड़ा एवं आए दिन तकरार हो रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में बहुत बड़ा जन संघर्ष होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसके साथ साथ इनके चलते सड़क से आय दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिससे लोगों का अंग भंग होने के साथ-साथ कई लोग तो काल के मुंह में भी समा चुके हैं यह सब सरकार की गलत नीति एवं स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही है बार-बार चेतावनी के बाद भी कोई अधिकारी व कर्मचारी सुनने का नाम नहीं ले रहा है इससे जनमानस में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है इसी को लेकर के आज पत्रक सौंपा गया और पत्रक के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है कि अगर 9 नवंबर तक प्रशासन इनका कोई अस्थाई निवारण नहीं करता है या इनको गौआश्रय में नहीं भेजवाता है तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा एवं स्थानीय किसान एवं आमजन के साथ मिलकर 10 नवंबर को मनिहारी मोड़ पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर उमेश सिंह, शिवम सिंह, प्रफुल्ल सिंह, मुरलीधर सिंह, सुमित सिंह, मिथिलेश सिंह, शिव जी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।