जमानियॉ। क्षेत्र के ग्राम अभईपुर में शारदा शिक्षा निकेतन के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंति पर किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा खिलाडीयों को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेटो से आगे बेटिया निकल रही हैै।हरियाणा व पंजाब इसका उदाहरण है।बेटिया आज खेल के क्षेत्र में ही नही बल्कि देश की रक्षा भी कर रही है।गरीब व किसान का बेटा ही खिलाड़ी होता है।जब सभी सोते है तो खिलाड़ी अपने शरीर को तरासता है।हमारी सरकार ने खिलाड़ीयों के भोजन पर खर्च 150 से बढ़ाकर 250 रू कर दिया गया ताकि हमारा खिलाड़ी मजबूत होकर देश के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सके।खिलाड़ीयों को नसीहत देते हुये कहा कि मोबाइल-इंटरनेट का उपयोग अच्छे कर्मो के लिए किया जाना चाहिए बुरे कर्मो के लिए नहीं होना चाहिए तभी तरक्की हो सकती है।नये दौर में खेल के नियम बदले है जिससे खेल और भी रोचक हो गया है।खिलाड़ी का दायित्व होता है कि समाजिक समरसता बनाये रखे ताकि समाज बेहतर हो सके।जीवन में लक्ष्य बनाकर व जज्बा के साथ कार्य करने से ही सफलता मिल सकती है।दुनिया में तरक्की जात से नही हो सकती बल्कि जमात को मजबूत करने से हो सकती है।मन बढ़ा करने व हौसला के द्वारा ही क्षेत्र का विकास हो सकता है।
खेल-कूद प्रतियोगिता में कबड्डी के साथ ही 100 मीटर, 200 मीटर बालक व बालिका वर्ग का दौड़,ऊंची कूद एवं लम्बी कूद का आयोजन किया गया था। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में रामगढ़ की टीम को 48 अंक प्राप्त हुआ तथा सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जमानियाँ कस्बा को 41 अंक पर संतोष करना पड़ा।जिसमें रामगढ़ विजेता बना।वही दौड़ प्रतियोगिता के बालिका ए वर्ग में पूनम सिंह, बी वर्ग में गुड्डी राजभर व बालक ए वर्ग में हरिओम यादव, बी वर्ग में प्रशान्त पाण्डेय तथा ऊँची कूद ए वर्ग में अमृत गिरी, बी वर्ग में प्रशान्त पाण्डेय और लम्बी कूद में ए वर्ग में हरिओम यादव, बी वर्ग में गोलू प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान बबलू सिंह, सुरेश दुबे, प्रधान उमेश यादव, प्रधान मोहन यादव, पूर्व प्रधान श्यामनरायण सिंह, विशाल सिंह, शुभम, अंकित, शशिकान्त तिवारी, पीयूष, विराज, पंकज, राजगिरी, प्रदीप, धनश्याम, सौरभ, संस्कार, विट्टू आदि लोग उपस्थित रहे।रेफरी की भूमिका में बलबीर सिंह व जितेन्द्र सिंह रहे।संचालन राकेश सिंह मन्टू ने किया।