जमानियाँ।डाला छठ महापर्व पर नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ने के लिए शुक्रवार की शाम पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल पहुँचे तथा अधिकारीयों की अनुपस्थिति व एक मैकेनिक के भरोसे चल रहे पम्प कैनाल पर नाराजगी व्यक्त की।
डाला छठ महापर्व पर पर्याप्त नहरों में पानी तथा साफ-सफाई को लेकर पम्प कैनाल पर पहुँचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने सिंचाई विभाग के सक्षम अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि मुख्य नहरों में ही पानी दिखाई दे रहा है जबकि माइनरों में पानी नदारत है।निरहु का पुरा, हरकरनापुर, पचौरी, केशवपुर सहित कई माईनरों में अभी तक पानी नहीं पहुँच पाया है। जहाँ पानी की माँग न हो वहाँ का फाटक बन्द कर जहाँ पानी की आवश्यक्ता हो वहाँ पानी तत्काल पहुँचाया जाय ताकि महापर्व पर ब्रती महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।उन्होंनें बताया कि नहरों में पानी शुक्रवार को छोड़ा गया है तथा शनिवार को ही छठ पर्व है।एकाएक पानी छोड़े जाने से नहरों में गंदगी ही दिखाई दे रही है।नहर पहले चलनी चाहिए थी जिससे गन्दगी पर्व से पूर्व ही साफ हो जाये।सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण माइनर की सफाई नही हुयी है।ग्रामीण क्षेत्र में 80 प्रतिशत ब्रती महिलाए नहर में छ्ठ करती हैै। नहरों में छ्ठ घाट व माइनरो की साफ-सफाई समय रहते हो जानी चाहिए थी। भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होनें कहा कि धर्म की बात करने वाली सरकार महापर्व पर लापरवाह दिखाई दे रही है।अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्त्तब्य को भूल कर चैन की नीद ले रहे हैै।करोड़ो का बना पम्प कैनाल मैकेनिक के भरोसे चल रहा है जबकि लाखों की लागत से बना हुआ अधिकारीयों के आवास में ताला लटका हुआ है।उक्त मौके पर अनिल यादव, उमेश वर्मा, अजीत गुप्ता, आनन्द, अम्ब्रिश यादव आदि लोग मौजूद रहे।