जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार में जायसवाल समाज के तत्वावधान में रविवार को भगवान सहस्त्रार्जुन की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें जायसवाल समाज के दर्जनों लोगों ने बड़ेसर नहर मोड़ से होते हुए बरुईन मोड़ तक ढोल नगाड़े बजाते हुए भव्य जुलूस व शोभा यात्रा निकाला।
शोभा यात्रा के दौरान जैसे ही जुलूस गांधी चौक पहुचा तो जायसवाल समाज के लोगो ने गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुवे बरुईन मोड़ पहुचे और वहा से शोभा यात्रा वापस पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित सभागार में पहुचकर जन सभा के रूप मे परिवर्तित हो गयी। जहां बतौर मुख्यअतिथि पधारे बिहार प्रदेश के सासाराम विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राधे श्याम जायसवाल ने सर्व प्रथम भगवान सहस्त्रार्जुन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि जायसवाल समाज को अब संगठित होने का वक्त आ गया है। क्योंकि हमारा समाज आज भी पिछड़ा, पीड़ित एवं उपेक्षित है। आज हमें अपने जीवन स्तर को बदलने की जरूरत है। आज के दौर में हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ा लिखा कर उन्हें समाज में आगे बढ़ाना है। हमें अपने समाज को इतना आगे बढ़ाना है कि तमाम राजनीतिक दलों को हमारी जरूरत महसूस हो जाये। इस लिए आज हमारे समाज के भाई- बहनों को कंधे से कंधा मिला कर एक साथ चलना होगा। तभी हम लोगो को इनकी जयंती मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी। इस दौरान आयोजक मंडल के सदस्यों ने मुख्यअतिथि डॉ राधे श्याम जायसवाल सहित विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विपिन जायसवाल, वाराणसी के कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राकेश जायसवाल व अजय जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश जायसवाल, डॉ ईश्वरचंद्र जायसवाल, दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, सभासद विकाश जायसवाल, कमल चन्द बाबा, संदीप जायसवाल, राकेश, अभिषेक, सुनील, कन्हैया, वैक्तेश्वर, मनीष, शेखर, दीपक, मोनू सहित दर्जनों जायसवाल समाज के लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता महाबीर प्रसाद ने व संचालन अमित ने किया।