गहमर। हुनर के बलबूते बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाते हुए बारा गांव निवासी सना खान ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। एम टीवी पर आ रहे बिग बॉस सरीखे रियलटी शो मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट में सना अपने अभिनव के बल पर फिनाले तक पहुंच गई हैं। जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
मूल रूप से तहसील क्षेत्र के बारा गांव निवासी इकबाल खान की पुत्री सना खान ने प्राथमिक शिक्षा होली क्रॉस स्कूल दिलदारनगर से पूरी कर बॉम्बे में कॉलेज से आगे की पढ़ाई कर रही हैं। एम टीवी के फाइव फेसेज इंटरटेनमेंट के बैनर तले नए रियलटी शो मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट में सात राज्यो के 40 प्रतियोगियों के साथ मुकाबला होगा। जिसमे 20 युवक और 20 युवतियां प्रतिभाग कर रहे हैं। कई मुश्किलों को पार कर सना अभी तक फिनाले तक पहुंच गई हैं। सना ने बताया कि यह शो बहुत ही रोमांचक है। जो एम टीवी पर 28 अक्टूबर से रात्री ग्यारह बजे से प्रसारित हो रहा है। शो की शूटिंग के दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा पर फिर भी वो इस शो में पूरा प्रयास करेंगी की वह यह शो जीते। उन्होंने लोगों से उनकी जीत के लिए दुआ करने की अपील की है। उनकी माँ अम्बरी खान एवं क्षेत्र के लोगो में सना के इस शो में भागीदारी करने से हर्ष वयाप्त हैं। लोगो ने सना के जितने के लिए दुआ की है।