Skip to content

ब्लाक कार्यालय पंचायत भवन से पुराने ब्लाक भवन में लाने की रणनीति पर हुआ विचार

कंदवा(चन्दौली)।क्षेत्रीय लोगों व ग्राम प्रधानों की बैठक मंगलवार को बरहनी गांव स्थित पुराने ब्लाक भवन सभागार में हुई।जिसमें सभी कमियों को दूर कर ब्लाक कार्यालय बगही कुंभापुर के पंचायत भवन से पुराने ब्लाक भवन में लाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान ब्लाक मुख्यालय की लड़ाई लड़ रहे समिति के संयोजक बसन्त सिंह ने अब तक हुए कार्यों व खर्च का लेखा जोखा भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रेवसा गांव के प्रधान दुखहरन राय ने कहा कि वर्तमान समय में पुराना ब्लाक भवन मरम्मत के बाद बनकर तैयार हो चुका है। बस बिजली की कमी आड़े आ रही है।जिसके लिए बिजली विभाग ने प्रस्ताव बना कर मुख्य विकास अधिकारी को दिया है। कहा कि ब्लाक भवन के पीछे खाली पड़ी ब्लाक की 6 एकड़ जमीन में मिट्टी की जरूरत है। यदि विभाग मिट्टी भरवाने का कार्य कराता है तो ठीक है नहीं तो हम सभी ग्राम प्रधान मिलकर आपसी सहयोग से इसे करवाने का कार्य करेंगे।जिसका सभी लोगों ने तालियां बजाकर सर्वसम्मति से स्वागत किया।बैठक में हरीश सिंह, वीरेंद्र कन्नौजिया, अनूप सिंह, श्याम सुंदर बिंद, भगवती त्रिपाठी, बड़े तिवारी, विनोद यादव, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, राजाराम गुप्ता, नंदकुमार राय, संजय सिंह लोग शामिल रहे।संचालन बसंत सिंह ने किया।