Skip to content

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की होगी तालाबंदी

जमानियां। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वधान में मंगलवार को उपजिलाधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को लेकर पूर्वास्मारक अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया।

श्री सिंह ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्व्यवस्था ज्यूँ कि त्यूँ बनी हुई है। जिससे क्षेत्र के मरीजों को इलाज करवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद है। डाक्टर रात्रि में निवास नहीं करते है। जिससे ओपीडी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है। एक्स–रे मशीन खराब है‚ प्रसव केन्द्र बंद है‚ पैथोलॉजी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी आला अधिकारियों को इस स्वास्थ्य केन्द्र की समस्या से बीते जून माह से ही अवगत कराया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं है। जिससे क्षुब्ध होकर अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा 13 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारियों और कर्मचारियों के उपेक्षा की वजह से आज झाेला छाप अस्पताल की श्रेणी में खड़ा है। कहा कि इस ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी अस्पताल में व्यवस्था का दुरुस्त न हो पाना सफेद–पोश सहित अधिकारियों के संरक्षण की ओर इशारा कर रहा है। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने पत्रक सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर वार्ता लगातार की जा रही है। इस अवसर पर विकास सिंह‚ प्रिंस सिंह‚ अनिल सिंह‚ सत्यम कुमार‚ बंटी सिंह‚ रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।