ज़मानियॉ। क्षेत्र में चल रहे बालू के ट्रकों का ओवरलोडिंग का खेल को जमानियाँ न्यूज ने प्रमुखता से दिखाये जाने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और बुधवार की सुबह से शाम तक चले अभियान में ही करीब ओवरलोडेड 37 ट्रकों का 2 लाख 82 हजार रूपये का ई चालान किया गया।
खबर दिखाये जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन दैत्रावीर बाबा मंदिर के पास सड़क पर दिखाई दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने 37 ट्रकों को पकड़ा और ई चालान काटा। जिसमें उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी ने 23 ट्रकों से 2 लाख 12 हजार‚ चौकी प्रभारी आरके ओझा ने 8 ट्रकों से 30 हजार और कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने 6 ट्रकों से 40 हजार रूपये का ई चालान कर सरकार को राजस्व का लाभ कराया। एक दिन में सरकार को राजस्व का यदि 2 लाख 82 हजार रूपये का लाभ हो सकता है तो इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते कई माह से प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण सरकार को राजस्व का कितना नुकसान हुआ होगा। पुलिसकर्मीयों की सजगता से टूट रहे सड़क का अस्तीत्व बच सकता है साथ ही सरकार को राजस्व का लाभ मिल सकता है।पुलिस व प्रशासन की लापरवाही से यह कारोबार बीते कई वर्षो से क्षेत्र में फल फूल रहा है जो आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।