कंदवा(चन्दौली)।मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी में बुधवार को दोपहर गायत्री परिवार व महाविद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक हुई।जिसमें 19 से 21 दिसम्बर तक होने वाले नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं युग निर्माण सत्संग को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।इस दौरान यज्ञ को सफल बनाने के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर समर बहादुर सिंह को यज्ञ समिति का संयोजक चुना गया।
बैठक में ज्ञायत्री परिवार के जिला संयोजक जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि आसुरी शक्तियों के विनाश, प्राकृतिक आपदाओं पर रोकथाम,पर्यावरण संरक्षण और मानव में सद्बुद्धि के जागरण के लिए युग शक्ति ज्ञायत्री परिवार कृत संकल्पित है।इसी को ध्यान में रख कर ज्ञायत्री परिवार 19 दिसम्बर से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से करने जा रहा है।बैठक में महाविद्यालय के संस्थापक हरिद्वार सिंह,प्रबन्धक सुनील सिंह, प्राचार्य डा0 समर बहादुर सिंह,धनंजय सिंह, कमलेश सिंह, अक्षय सिंह, रामउग्रह राय , ओमकार सिंह, शिवकुमार सिंह, विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।