Skip to content

फार्मासिस्ट का वेतन रोकने व सफाई कर्मचारी को निलंबित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करण्डा व धरम्मरपुर-जमानियाँ गंगा पुल पर बन रहे एप्रोच मार्ग का औचक निरीक्षण बुधवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने किया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई, ओ0पी0डी0, दवा वितरण, आपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई की खराब स्थित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वहां के एम0ओ0वाई0सी0 तथा फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के साथ ही उनका स्पष्टीकरण लेने एवं, सफाई कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया तथा कहा कि जनपद के सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 का नियमित जांच करते हुए सभी एम0ओ0वाई सी को मुख्यालय पर रूकने हेतु निर्देशित किया जाय एवं सभी पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 पर ड्यूटी पर कार्यरत डाक्टर एवं अन्य स्टाफ का नाम नोटिस बोर्ड पर लिखा जाय। जिलाधिकारी ने जनपद मे मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट की असंतोष जनक स्थिति के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सरकारी चिकित्सालय में प्रसव के उपरान्त सभी माताओ को अनिवार्य रूप से 48 घण्टे अस्पताल में रखने के लिए सख्त निर्देश दिया तथा कहा कि जन्म के प्रथम घण्टे में मॉ का दूध अवश्य पिलायी जाय। गर्भवती माता को इन 48 घण्टो में शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन/नास्ता आदि को पूरी गुणवत्ता के साथ दिया जाय। सभी डाक्टर एवं अन्य पैरामेडिकल कर्मी अपने ड्यूटी पर समय से अवश्य आये और जनता को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये। इसमें किसी भी स्तर से कोई लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य न हो। यदि कोई भी अपने कार्यो का निर्वहन नही करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

अस्पताल के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने धरम्मरपुर-जमानियां गंगा पुल पर बन रहे एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस का निर्माण जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, आई0ए0एस0 प्रशिक्षु प्रभाष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।