Skip to content

15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर।नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रारंभ हुआ। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

उद्घाटन समारोह के शुभारंभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश के उप निदेशक संजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जब तक व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास मजबूत नहीं होगा तब तक उसका हर निर्णय असमंजस भरा होगा। भारत को पहले सोने की चिड़िया कहा जाता था। ऐसा नहीं कि हमने आजादी के बाद प्रगति नहीं की। भौतिक प्रगति तो बहुत की, किंतु आजादी के बाद हमारा नैतिक पतन भी बहुत हुआ। उन्होंने कहा कि सच्ची राष्ट्रभक्ति केवल नारों से नहीं बल्कि अपने उत्तरदायित्व के बखूबी निर्वहन से होगी। नेहरू युवा केंद्र में वाराणसी, बलिया, जौनपुर ,आजमगढ़, मऊ के युवा प्रशिक्षण में आए हैं ।इसे नौकरी न समझे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि ईमानदारी से कार्य करने वालों की हर जगह तारीफ करे तथा राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भागीदारी निभाए ।

अध्यक्षीय संबोधन में नगर पालिका परिषद  के चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे आने की अपील किया उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है। ऐसे में सभी को सरकारी नौकरी दिया जाना कठिन है। युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वयं तो आगे बढ़ेंगे वे दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं ।इसके पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है। इसके रचनात्मक सदुपयोग करने की आवश्यकता है। आरसेटी के निदेशक विनोद कुमार शर्मा ने तकनीकी शिक्षा अपनाने पर बल दिया तथा अपने संस्थान में प्रशिक्षण आयोजन करने के लिए नेहरू युवा केंद्र को धन्यवाद दिया। परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा ने युवाओं का आह्वान किया कि परंपरागत उद्योगों को पुनः प्रारंभ करने की जरूरत है। बेरोजगारी सुरसा के मुंह की तरह बाए खड़ी है ।ऐसे में युवाओं के लिए सरकार योजनाएं चला रहीं हैं। आज युवा तकनीकी रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बने ।इस अवसर पर अंगद सिंह यादव, डॉक्टर जेके पांडे, प्रशिक्षक तथा रामाधार उपस्थित रहे । स्वागत गीत रचना गुप्ता ने प्रस्तुत किया ।संचालन नेहरू युवा केंद्र के एसीटी सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। अंत में सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव ने आभार व्यक्त किया।