जमानियां। केंद्र सरकार के खिलाफ 10 दिवसीय आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर किया।
कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सुबह कस्बा बजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास‚ दुरहियां‚ पाण्डेय मोड़ आदि स्थान पर पर्ची बांटी और नुक्कड़ नाटक किया। नुक्कड नाटक की शुरूआत अदालत यादव ने बिरहा लोक-गीत से शुरू किया। नुक्कड़ नाटक का केन्द्र बिन्दु देश के वर्तमान हालात था और नाटन से लोगों को वर्तमान समय के भारत पर विचार करने को मजबूर कर दिया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि जनता महंगाई, आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से त्रस्त है। वहीं प्रधानमंत्री कांग्रेस की विचारधारा को अपनी सफलता का श्रेय देने में लगी हुई हैं। वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही मुक्त व्यापार नीति का विरोध किया है लेकिन पीएम लगातार इसके प्रयास में लगे हैं। आरसीईपी के तहत वह 16 देशों में भारत के लिए बाजार खोजने गए थे लेकिन जब बात नहीं बनी तो कांग्रेस की विचारधारा को अपना बताते हुए अपनी पीठ ठोंकने लगे। इस दौरान भारी भीड़ लगी रही और लोगों ने हार्ष व्यंग के नाटक को खुब सराहा। इस अवसर पर धर्मराज सिंह‚ सुहेल अंसारी‚ शशिकान्त श्रीवास्तव‚ महमूद खां‚ काजी जफर‚ सत्तार खां‚ अख्तर अंसारी‚ शौकत अन्सारी‚ जमाल अख्तर‚ हृदय नरायण पाण्डेय‚ सलीम अहमद‚ शौकत अंसारी‚ कफील अख्तर‚ बेचू राजभर‚ तनवीर सिद्दीकी‚ फैयाज कुरैशी आदि मौजूद रहे।