गाजीपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जनपद स्थित आयोजित आरसेटी में 15 दिवसीय एन वाई वी प्रशिक्षण के पांचवे दिन भ्रमण पर आए नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार के प्रभारी राज्य निदेशक अनिल कुमार चतुर्वेदी ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र उधार की परंपराओं से विकसित नहीं हो सकता। हमारी सभ्यता व संस्कृति का पूरी दुनिया में कोई जोड़ नहीं है युवाओं की जैसी सोच होगी वैसा ही राष्ट्र बनेगा। हमारा देश अनेकता में एकता का है, साझी सहादत एवं साझी विरासत के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें तथा सकारात्मक सोच से स्वयं तथा राष्ट्र को आगे बढ़ाएं। राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान बलिया के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे आजमगढ़, वाराणसी ,बलिया मऊ, जौनपुर के युवाओं का आह्वान किया कि सरकार गांव के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। उन योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें ताकि उनका लाभ सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल सके । ज्ञातव्य हो कि इस प्रशिक्षण में प्रातः योगा, श्रमदान, व्यक्तिगत सफाई विभिन्न विषयों पर शिक्षण कार्य तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रति दिन होता है । इस अवसर पर पारसनाथ, नेहरू युवा केंद्र मऊ के लेखाकार ओम प्रकाश मिश्रा , लेखाकार सुभाष चंद्र प्रसाद उपस्थित थे। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
सभी के प्रति नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने आभार व्यक्त किया।