कंदवा(चन्दौली)।क्षेत्र के ओयरचक गांव में मंगलवार की पूर्वाह्न रेलिगेयर कम्पनी का किसान स्वास्थ्य बीमा का अनुबंध पत्र बांटने व सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने पहुंचे दो लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना किसान युवा विकास मंच के इंदल सिंह बाबा व पवन सिंह जनसेवक को दिया ।जिस पर वे लोग अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए ।और फोन से इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर हीरालाल को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को अपने साथ थाने ले गई।
काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक कम्हरियां शाखा द्वारा बीते दिनों 498 किसान क्रेडिट कार्ड धारकों का स्वास्थ्य बीमा के नाम पर बिना सहमति के रेलिगेयर बीमा कम्पनी में धन ट्रांसफर कर दिया गया है।जिसे अमर उजाला ने 14 व 15 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिस पर उच्चस्तरीय जांच चल रही है।किसानों का आरोप है कि बिना उनके सहमति के बैंक द्वारा अनुचित तरीके से बीमा किया गया है। शिकायत पर विभागीय सहित जिला स्तरीय जांच भी चल रही है। बावजूद इसके मंगलवार को ओयरचक गांव में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक शाखा कम्हरियां से संबंधित बताते हुए सुभाष चंद्र पुत्र दशमी राम ग्राम असना व मुकेश चंद पुत्र स्वर्गीय कैलाश चिरईगांव चंदौली पहुंचे व किसानों को रेलिगेयर बीमा कम्पनी का अनुबंध पत्र देकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने लगे।इस पर किसान भड़क उठे और हेल्थ बांड लेने से इंकार करते हुए इसकी सूचना किसान युवा विकास मंच के लोगों को सूचना दिया।सूचना पर वहां पहुंचे रतन सिंह , इंदल बाबा व पवन जनसेवक ने सीडीओ , एसडीएम व विभागीय अधिकारियों के साथ सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चन्देल को दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर अपने साथ थाने ले गई।