जमानियां। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य केन्द्र में प्रातः 9 बजे ताला बन्दी की जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दुर्व्यवस्था ज्यूँ कि त्यूँ बनी हुई है। जिससे क्षेत्र के मरीजों को इलाज करवाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बंद है। डाक्टर रात्रि में निवास नहीं करते है। जिससे ओपीडी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी व्यवस्था चरमरा गयी है। एक्स–रे मशीन खराब है‚ प्रसव केन्द्र बंद है‚ पैथोलॉजी व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी आला अधिकारियों को इस स्वास्थ्य केन्द्र की समस्या से बीते जून माह से ही अवगत कराया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है,सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जिससे क्षुब्ध होकर अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा 13 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।