Skip to content

अज्ञात कारणों से लगी आग‚ दो झाेपडी जल कर राख

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा बांड में मंगलवार की दोपहर एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से दो रिहायसी झाेपड़ी जल कर राख हो गयी। आस पास के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुर मांझा बांड में दोपहर अज्ञात कारणों से बलिस्टर की रिहायसी झाेपड़ी में आग लग गयी। जिसके उनका छोटा पुत्र सो रहा था। आग की लपटों को उठता देख बड़ा पुत्र ने उसे उठा कर बाहर निकाला और चिखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये और आग पर काबू करने में जुट गये। लेकिन भीषण आग की लपटों ने बगल में स्थित उसकी दूसरी झाेपड़ी में भी आग लग गया और देखते ही देखते दोनों झाेपड़ी जल कर राख हो गयी। घटना की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना तहसील सहित अन्य अधिकारियों को दी। जिस पर हल्का लेखपाल एवं कानूनगो ने मौका मुआयना कर तहसील में रिपोर्ट प्रेषित की। पीड़ित बलिस्टर यादव ने बताया कि वह ताजपुर चट्टी पर चाय की दूकान चला कर परिवार का जीविकोपार्जन करता है। रिहायसी झाेपडी में रखा अनाज‚ घर गृहस्थी का सामन जल कर राख हो गया। पीड़ित कि पत्नी शीशा देवी ने बताया कि झाेपड़ी जल जाने के कारण दो पुत्र‚ दो पुत्रीयों के साथ पूरा परीवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की जांच आख्या आ चुकी है। जिसकी रिर्पोट तैयार कर भेजा जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर पीड़ित को मुआवजे की धनराशि उसे खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी।