जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवरियां गांव के बांड निवासी 38 वर्षीय बाल्मिकी राजभर बुधवार की दोपहर बांस की कच्ची लाठी को कंधे में रख कर घर जाते समय हाई वोल्टेज तार से स्पर्श हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से झूूलस गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां से गाजीपुर रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव का रहने वाले बाल्मिकी राजभर पुत विक्रमा राजभर घर जाने के लिए गांव के एक ट्रेक्टर में बैठ गया। जैसे ही ट्रेकटर घर के पास पहुंचा तो बाल्मिकी टेक्टर से उतर गया। उसके पास कच्चे बांस की लाठी थी। जिसे वह कंधे में रख कर जाने लगी। इसी बीच गांव में आपूर्ति के लिए लगा हाईटेंशन तार से लाठी का स्पर्श हो गया और उसे जोर का झटका लगा। जिससे वह जमीन पर गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे जमीन पर पड़ा देख परिजनों को घटना की सूचना दी और युवक को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया। जहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। जिस कारण से फार्मासिस्ट जितेन्द्र नाथ शुक्ला ने करंट से झूलसे युवक को गाजीपुर रेफर कर दिया। परिजन सहित आस पास मौजूद लोग स्वास्थ्य महकमें सहित सरकार को कोसते हुए झूलसे युवक को 108 एम्बुलेंश की सहायता से गाजीपुर ले गये।