जमानियाँ।क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बालदिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी सर्वानन्द पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिनेश जालान व शमशेर सिंह ने पं० जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया तथा उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बाल दिवस का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है. बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, इसलिए उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए. हमारे देश में अभी भी काफी सारे बच्चे बाल मजदूरी में फंसे हैं और कुछ लोग अपने थोड़े से लाभ के लिए उनका शोषण कर रहे हैं. वास्तव में बाल दिवस का अर्थ पूर्ण रुप से तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश में हर बच्चे को उसके मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति ना हो जाए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य किये छात्र व छात्राओं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
14 सितम्बर हिन्दी दिवस को हुये निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नौशबा खातून, द्वितीय स्थान साधना खरवार व तृतीय स्थान रिंकी यादव को प्राप्त हुआ।पूर्व में हुये चित्रकला प्रतियोगिता में नौशबा खातून प्रथम व पिंकी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।विद्यालय में हुये पौधरोपण व संरक्षण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मुस्कान सिंह, वृजेश कुमार, नौशबा खातून, नंदनी कुमारी, राजदुलारी प्रजापति, सोनाली सिंह, गीता कुमारी, चन्दा कुमारी, चॉदनी कुमारी, पिंकी कुमारी, रामविलाश पासवान, राजीव गुप्ता तथा खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र रामविलाश, दशरथ पासवान, कन्हैया कुमार, वृजेश खरवार, अनीश गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय, ओमनरायण राय, जेबी सिंह, अनुराग पाण्डेय, वृजेश कुमार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकाश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह, प्रभाकर सिंह, आनन्द खरवार, दुर्ग बहादुर, मदन सिंह, बबलू सिंह, राजू, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार ने किया।