कंदवा(चन्दौली)।राजकीय अविष्कार अभियान के तहत गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहनी में विज्ञान,चित्रकला और निबंध परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 54 परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के 162 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शाम को परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया।परीक्षा में एक विद्यालय से तीन होनहार बच्चों ने भाग लिया था।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विज्ञान के प्रति रुचि व वैज्ञानिक अवधारणा को विकसित करने के उद्देश्य के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी।खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह के निर्देशन में आयोजित परीक्षा में विज्ञान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड्डा के अमन यादव प्रथम,परेवा के शशि भूषण द्वितीय और बरंगा के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे।निबंध प्रतियोगिता में बगही की आयुषी प्रथम,भरहुलिया की अनु तिवारी द्वितीय और छतेम की अंजली तृतीय स्थान पर रहीं।वहीं चित्रकला में पूर्व मध्यमिक विद्यालय खरखोली की काजल मौर्या प्रथम,नेवादा के अरविंद द्वितीय और खेदाई नरायनपुर की कुमारी साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राएं आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर होने वाले परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने बताया कि परीक्षा में अव्वल छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।इस दौरान अनिल सिंह, बांके बिहारी सिंह,जयगोविंद सिंह, यशवर्धन सिंह,सुरेश सिंह, विभूति नारायण,अनिल पांडेय, योगेश सिंह, रामअवध प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद आदि लोगों ने नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।