गहमर। तहसील क्षेत्र के बभनौलिया सूर्यभानपुर में प्रगतिशील किसान गौरीशंकर पाण्डेय के खेत पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत फील्ड डे गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें कृषि बैज्ञानिक डा. सी.पी. सिंह ने धान के खेत पर धान के फसल की जानकारी नर्सरी लगाने से लेकर बिभिन्न प्रकार के लगने वाले खरपतवार, रोग तथा कीट नियंत्रण पर विस्तृत चर्चा किया। किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करे जिससे किसानों की आय दुगुनी हो सके तथा राष्ट्रीय ख़ाद्य सुरक्षा के तकनीकी सहायक पारस नाथ ने किसानों को राष्ट्रीय ख़ाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत शासन से वितरीत होने वाले इस योजना में बीज एवं कृषि यंत्रीकरण की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि इन्द्रेश कुमार वर्मा ने विकास खण्ड से संचालित बीज ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की जानकारी दी। गोष्ठी मे कृषि विभाग के तकनीकी प्रबंधक सच्चिदानंद पाण्डेय, तकनीकी सहायक प्रबंधक श्यामसुंदर सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर पाण्डे, केशव यादव, धीरेंद्र पाण्डेय, विजय राय आदि उपस्थित रहे।