जमानियां। नगर पालिका परिषद स्थित एक लान में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 58 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम संपंन हुआ। जिसमें 54 जोड़ो का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के साथ तथा 4 मुस्लिम जोड़ाे का निकाह मौलवी ने पढ़ा कर सम्पन्न करायी गयी।
शादी सम्पन्न होने के बाद वर–वधू को विधायक सुनीता सिंह‚ ब्लाक प्रमुख सीमा यादव‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ बीडीओ हरीनरायण‚ नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्रा‚ उपनिरीक्षक एके पाण्डेय‚ एडीओं समाज कल्याण दीनबंधू सिंह आदि सहित उपस्थित अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया और सरकार द्वारा दिये जाने वाले विवाह सामाग्री एवं तौफा का वितरण किया गया। विवाद समारोह में शामिल वर वधू के परिजनों एवं रिश्तेदारों को भोजन कराया गया। इस दौरान एक एक पल की वीडियों रीकार्डिंग करायी गयी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मुहम्मद अब्दुल सब्बुर कुरैशी‚ अरविन्द सिंह‚ विजय शंकर शर्मा‚ सत्येंद्र कुमार‚ मनोज कुमार यादव‚ सुनील सिंह‚ जय प्रकाश गुप्ता‚ श्रवण गुप्ता आदि साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।