Skip to content

जमानियां क्षेत्र का पानी हो गया दूषित

जमानियां। क्षेत्र के चित्तावन पट्टी गांव में विश्व बैंक के सहयोग से संचालित नीर निर्मल योजना के तहत शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी। जिसमें क्षेत्र में पेय जल के महत्व एवं दूषित हो गये भूमिगत जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

प्राथमिक विद्‍यालय चित्तावन पट्टी के प्रांगण में आयोजित बैठक में प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी‚ विकास अधिकारियों ने हर घर तक स्वच्छ पेय जल पहुंचाने की योजना को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रबंधक इकाई से सीसीडीसी सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाने को लेकर ग्राम पंचायत में टंकी का निर्माण किया जा रहा है और पाईप लाईन का कार्य भी समांतर रूप से किया जा रहा है। नीर निर्मल योजना के अंतर्गत गांव के घरों को पाइप के माध्यम से जोड़ना है। इसके लिए न्यूनतम शुल्क रखा गया है। पेयजल आपूर्ति के अंतर्गत शत-प्रतिशत घरों में पाइप कनेक्शन दिए जाएंगे। पेयजल एवं स्वच्छता एकीकरण के अंतर्गत अधिकतम स्वास्थ्य लाभ के लिए पेयजल व स्वच्छता जरूरी है। वही जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर अशोक यादव ने बताया कि प्रत्येक गांव के लिए समेकित जल सुरक्षा व पर्यावरणीय स्वच्छता की कार्य योजना तैयार की जाए। पूरे जिले के लिए एक समान नीति व संस्थागत व्यवस्था प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा के तटवर्तीय इलाकों में भूमिगत जल दूषित हो चुका है। पानी में आरसनिक और फ्लोराईड की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है। जिस कारण से विश्वबैंक के सहयोग से सरकार ग्रामीण अंचलों में टंकी लगा कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मुहिम चला रही है। जिसको पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक घरों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज यादव‚ ग्राम प्रधान सिया राम यादव‚ शिव शंकर मिश्रा‚ रविकांत यादव‚ लल्लन यादव‚ असरफ मिया‚ ब्रहम्हा यादव‚ मुन्ना यादव‚ मदन बिन्द आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।