जमानियां। क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव में चकबंदी प्रक्रिया के औचित्य को लेकर रविवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम के लोगों से चकबंदी प्रक्रिया से संबंधित आपत्ति आदि को लेकर चर्चा आदि की जाएगी।
तहसीलदार जमानियां आलोक कुमार ने बताया कि स्थानीय तहसील के ताजपुर मांझा गांव में चकबंदी प्रक्रिया के औचित्य को लेकर गांव के पश्चिम स्थित खेल के मैदान में दोपहर 12 बजे से खुली बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक जिलाधिकारी ओपी आर्य के आदेश पर की जा री है। बैठक के सूचना की प्रति तहसील के सूचना पट्टी पर भी चस्पा की गयी है। वही बैठक में पर्याप्त पुलिस की तैनाती के लिए भी पुलिस बल को अवगत कराया गया है।