Skip to content

प्रदेश में 14 वां रैक हासिल कर पीयूष ने जनपद का बढ़ाया मान

सेवराई।गांव के शिक्षक का बेटा अपने पिता के सपनो को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पुरे उत्तर प्रदेश में चौदहवां रैंक प्राप्त कर गांव सहित जनपद का नाम रौशन किया ।

स्थानीय तहसील के सेवराई गांव के पीयूष कुमार सिंह का चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग प्रयागराज अंग्रेजी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से परिवार सहित ग्रामीणों में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीयूष कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की। पीयूष प्रदेश में 14वां रैंक प्राप्त किया है।इनके पिता रासबिहारी सिंह बिहार में हाईस्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक है । रासबिहारी सिंह ने बताया कि अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कभी भी अभाव नहीं होने दिया । पीयूष सिंह इससे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलताए हासिल की है। सबसे पहले नवोदय विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर चयनित हुए। उसके बाद उत्तर प्रदेश में इंटर कालेज में चयनित हुए। इसी क्रम में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राजकीय पालीटेक्निक कालेज में लेक्चरर (अंग्रेजी) के पद पर चयनित हुए। वर्तमान में पीयूष सिंह डायट, वाराणसी में अंग्रेजी विषय के लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर ये इनकी पांचवीं सफलता है। इनकी प्राथमिक शिक्षा पैतृक गांव सेवराई कामाख्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज से करने के बाद उच्च शिक्षा B.H.U. वारणसी से किया।B.A.(Hons.) English,M.A.(English),तथा B.Ed.भी BHU से किया है। अंग्रेजी विषय से UGC NET की परीक्षा पास करने के पश्चात BHU से ही अंग्रेजी विषय में Ph.D. भी अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर अनिता सिंह के दिशा निर्देश में कर रहे हैं। पीयूष सिंह की सफलता से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है ।