Skip to content

बच्चों को सभी क्षेत्रों में तरासने की जरूरत – अजय यादव

जखनियाॅ(गाजीपुर)। क्षेत्र के रायपुर गांव स्थित लालसा इन्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा गाजीपुर में आयोजित अन्तर विद्यालयी विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव ने बच्चों के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन सदैव प्रयत्नशील रहता है जिसका जीता जागता प्रमाण है कि विद्यालय के सही निर्देशन की वजह से ही विद्यालय के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वही उन्होंने कहा कि बच्चों को सभी क्षेत्रों में तरासने की जरूरत है। जिससे कि बच्चों की प्रतिभा में निखार हो सके और बच्चों सहित विद्यालय का नाम रोशन हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य वी.एस. यादव, रवि कुशवाहा, रविन्द्र यादव, अंशुल शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।