जमानियॉ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित एन एच 97(24) बाईपास रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने एक स्कॉर्पियों में लदे तीन गोवंश सहित तीन पशु तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
पुलिस के अनुसार मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियों वाहन में तीन गोवंशों को लेकर अभियुक्त बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे है। जिस पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया। रेलवे क्रासिंग बंद था और दो पहिये चार पहिये वाहनों की भीड़ क्रासिंग बंद होने के कारण लगी हुई थी। पुलिस के पहुँचते ही अचानक खलबली मच गई।लोग अभी कुछ समझ ही पाते कि स्कार्पियो वाहन का चालक भागने की फिराक में वाहन को आगे पीछे करने लगा और पीछे खड़ी पुलिस की मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया।यह संयोग ही था कि वहाँ मौजूद दो पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।भीड़ होने के कारण स्कॉर्पियो चालक भागने में असफल हो गया और अपने जगह पर ही खड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस ने तीनों अभियुक्तो को पकड़ा और मय वाहन‚ गोवंश कोतवाली ले आयी।
इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये तीन अभियुक्तों में से दो पेशेवर पशु तस्कर है और थाना करंड‚ सैदपुर‚ खानपुर और जमानियां में पूर्व में पशु तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है।कमलेश यादव उर्फ छांगुर निवासी बडागांव थाना सादात‚ विकास यादव उर्फ बिक्की निवासी मधुबन‚ थाना खानपुर‚ यशपाल सिंह उर्फ शिवा निवासी शाहपुर‚ थाना सैदपुर को गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरूद्ध गोबध अधिनियम‚ पशुक्रुरता सहित जानबुझ कर हत्या करने की नियत से हमला करने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तों से पुछताछ की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।