मरदह(गाजीपुर)।स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बने शौचालय निर्माण में गबन के आरोप में स्थानीय ब्लाक के डोङसर ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और ग्राम प्रधान की सरगर्मी से तलाश जारी कर दी। सचिव के जेल जाने की जानकारी होने पर ब्लाक के ग्राम प्रधानो व सचिवों में हड़कम्प मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड के ड़ोडसर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से लाखों रूपये का शौचालय निर्माण में घोटाला उजागर तब हुआ जब तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने पिछले वर्ष 2018 जनवरी माह में ग्रामीणों कि शिकायत पर निरीक्षण करने पहुँचे तो स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाए गए शौचालय निर्माण में काफी अनियमितता दिखी तो तुरंत सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर गहनता से जांच पड़ताल करवाई।जांच में 535 शौचालय निर्माण में लाखों रूपये की धांधली पाई गई।जिसमें 152 शौचालय अपूर्ण,339 अनिर्मित पाया गया जो रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई थी।जिसके बाद प्रधान व सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था।जबाब संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने दोनों के विरूद्ध नामजद विभागीय कार्यवाई करते हुए सहायक विकास अधिकारी को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।जिससे बाद तुरंत आदेश का पालन करते एडीओ पंचायत ने स्थानीय थाने में 19:05:2018 को दोनों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
इस सम्बध में थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम सभा ड़ोडसर के पूर्व प्रधान रामबली यादव व ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा पचास लाख उन्सठ हजार छ:सौ सोलह रूपये का गबन का आरोप है। मुकदमा संख्या 1860 धारा 406,409 में वांछित चल रहे थे।जिसमें से सचिव राजेश कुमार को थाना क्षेत्र के डोङसर चट्टी से सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार कर चालान कर जेल भेज दिया गया।ग्राम प्रधान की तलाश की जा रही है।