जमानिया। क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव में चकबंदी प्रक्रिया के औचित्य को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर खुली बैठक का आयोजन गांव के पश्चिम स्थित खेल में मैदान में रविवार को किया गया है। जिसमें चकबंदी प्रक्रिया के औचित्य को लेकर ग्रामीणों के पक्ष को जाना गया और हस्ताक्षर कराये गये।
तहसीलदार आलोक कुमार की अध्यक्षता में आहुत की गयी खुली बैठक कि प्रक्रिया शुरू कि गयी और चकबंदी गांव में करायी जाए अथवा नहीं इस पर चर्चा शुरू हुई। पहले हाथ उठा कर ग्रामीणों ने सहमति जतायी फिर एक एक कर उपस्थित किसानों का हस्ताक्षर कराया गया। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि करीब 150 किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया के पक्ष में हस्ताक्षर किया है। वही चकबंदी के विरोध में मौजूद करीब 15 से 16 किसान रहे लेकिन किसी ने हस्ताक्षर नहीं किया और तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कुछ नहीं कर पाये और बैठक से चले गये। जिसके बाद बैठक शाम करीब 3:30 बजे तक चली और सारी औपचारिकताएं पूरी की गयी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया‚ कोतवाल विमल कुमार मिश्र‚ उपनिरीक्षक अभिराज सरोज‚ अब्दुल स्लाम‚ प्रदीप गोंड‚ आकांक्षा‚ प्रियंका‚ ईश्वर आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।