जमानिया। अपराधियो पर अंकुश लगाने एवं धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की रात्रि उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने अपने हमराहीयों के साथ हरबल्लमपुर रेलवे लाइन के पास चार पशु तस्करो को 6 बैलों के साथ गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरबल्लमपुर रेलवे लाइन के पास से चार पशु तस्कर पैदल ही 6 बैलों को ले जा रहे है। सटीक घेरा बन्दी कर पशुओं सहित चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ-ताछ में अपना नाम मलिक पुत्र स्व मुरारी निवासी मसौड़ा‚ थाना दुर्गावती‚ जिला कैमूर‚ बिहार, शिवनाथ पासवान पुत्र स्व गनपत निवासी खानपुर गाजीपुर, सद्दू पुत्र स्व रामदेव माथुरी पुत्र स्व हीरा लाल निवासी समरा थाना कोतवाली गाजीपुर बताया। इन्होंने बताया कि पशुओं को बध के लिए ले जा रहे थे। उपनिरीक्षक ने बताया कि चारों अभियुक्तों का पशु तस्करी सम्बन्धी धाराओं में चालान कर दिया गया। गिरफ्तार के लिए बनायी गयी टीम में उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी के साथ कांस्टेबल दीपक कुमार‚ आजाद हिंद‚ रवि कुमार और कुलदीप सरोज मौजूद रहे।