बरेसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के सलेमपुर रेंगा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह मिंटू ने कहा कि किसी भी खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व प्रर्दशन को दर्शक महत्व देते हैं।खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल हम सबके जीवन में एकता की भावना, समाज में साथ रहने की भावना सहित हर तरह की भावना को जागृत करता है। हम सबको अच्छे खेल के माध्यम से समाज में अच्छी सीख देनी चाहिए एवं देश में कबड्डी को ऊंचा स्थान मिले ऐसी खेल ग्राम स्तर, जिला-प्रदेश एवं देश स्तर पर होते रहना चाहिए। जिससे विश्व पटल पर कबड्डी को पहचान मिल सके। इस मौके पर शिवकुमार यादव मामा,बंगाली यादव,मुलायम यादव,प्रधान सोमनाथ राजभर,रोहित यादव एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।