जमानिया। स्थानीय ब्लाक के सैदाबाद ग्राम सभा में सोमवार की सुबह 10 बजे ग्राम विकास योजना को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण पाण्डे ने ग्राम प्रधान अशोक राय सहित सभी ग्रामीणों के साथ विकास व नीर निर्मल योजना को लेकर खुली बैठक कर चर्चा की गयी।
जिसमें क्षेत्र में पेय जल के महत्व एवं दूषित हो गये भूमिगत जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जेपीएस फाउंडेशन लखनऊ के प्रोजेक्ट क्वाडिनेटर अशोक यादव ने बताया कि प्रत्येक गांव के लिए समेकित जल सुरक्षा व पर्यावरणीय स्वच्छता की कार्य योजना तैयार की जाए। पूरे जिले के लिए एक समान नीति व संस्थागत व्यवस्था प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा के तटवर्तीय इलाकों में भूमि-गत जल दूषित हो चुका है। पानी में आरसनिक और फ्लोराईड की मात्रा बहुत अधिक हो चुकी है। जिस कारण से विश्व बैंक के सहयोग से सरकार ग्रामीण अंचलों में टंकी लगा कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मुहिम चला रही है।इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।