Skip to content

महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राथमिक शिक्षा के स्तर का किया आंकलन

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत एमए गृहविज्ञान की छात्राओं ने सोमवार को समेकित बाल विकास सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत बरहनी गांव व प्राथमिक विद्यालय में जाकर प्राथमिक शिक्षा के स्तर का आंकलन किया।
समेकित बाल विकास के तहत एमए गृहविज्ञान की छात्राओं ने बरहनी गांव के मलिन बस्ती से लगायत पूरे गांव में प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के शिक्षा के बारे में जानकारी लिया।वहीं विद्यालय से वंचित बच्चों को शिक्षा की महत्ता बताते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षा ही व्यक्ति के विकास को नया आयाम देता है।प्राथमिक विद्यालय बरहनी में अध्ययनरत प्रत्येक बच्चों से शिक्षा के बारे में जानकारी लिया।इस मौके पर सुप्रिया सिंह, स्वाती सिंह, रानी सिंह, अनिता सिंह, ब्यूटी कुमारी, ज्योति सिंह, सुधा, ज्योति अग्रहरि आदि छात्राएं मौजूद रहीं।